फुलेरा ( दामोदर कुमावत) तंबाकू व धूम्रपान के दुष्प्रभाव को लेकर जयपुर से औषधि नियंत्रक राम प्रसाद कुमावत एवं सपना पारीक ने स्थानीय दवा विक्रेताओं एवं आमजन को तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि तंबाकू एवं धूम्रपान का उपयोग करना मतलब कैंसर जैसी खतरनाक एवं असाध्य रोगों को निमंत्रण देना है।
इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बताया कि आज के युवा तंबाकू प्रोडक्ट बीड़ी, सिगरेट, गुटका एवं धूम्रपान के व्यसन में लगे हुए हैं यह उनके जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है ।औषधि नियंत्रक कुमावत ने बताया कि सभी लोगों को तमाकू गुटखा एवं धूम्रपान से दूर रहना चाहिए यदि कोई व्यक्ति इसका उपयोग कर रहा है उन्हें तंबाकू व धूम्रपान के दुष्प्रभाव की जानकारी दें। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को कहा कि आज से ही धूम्रपान निषेध तंबाकू निषेध शपथ लें। वहीं उन्होंने दवा विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर तंबाकू निषेध संबंधी जानकारी के पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विजय गोपाल दाधीच, हिमांशु दाधीच , बजरंग लाल कुमावत, राकेश गोदारा, रूप राज चौधरी, गणेश लालचौधरी,,हुकमाराम , , बनवारीलाल,रोहित, संदीप अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।