[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मिटावा व कटारिया योजना सलाहकार बनें

लक्ष्मणगढ़ 27 जून। महात्मा ज्योतिबा फुले निर्माण समिति में दो युवा योजना सलाहकार चुनें गये है।
यह जानकारी देते हुए निर्माण समिति के लीगल कंसल्टेंट एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल व संगठन मंत्री मनोज गौड़ ने बताया कि सिलचर आसाम प्रवासी लक्षमनगढ निवासी रमाकांत मिटावा व अलखपुरा गोदारा निवासी चिकित्सा सेवा से जुड़े सुभाष कटारिया समिति में योजना सलाहकार के पद पर चुने गए।

निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि छात्रावास निर्माण के लिए 1 जुलाई को भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया है। जिससे संत महात्मा, वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, उधोगपति व्यवसायी व प्रबुद्ध जन मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]