रूण फखरुद्दीन खोखर
ईद के पहले ही ईद जैसी नजर आई खुशी, बालिका शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
मिठाइयां बांटकर , पटाखे फोड़कर खुशी का किया इजहार
रूण-तहसील मूंडवा के गांव रूण में बूनरावता मार्ग पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैयदों की ढाणी कक्षा 8 तक क्रमोन्नत होने से ढाणीवासियों में जबरदस्त खुशी की लहर है, क्रमोन्नति की खबर सुनते ही ढाणी वासियों ने पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे का मीठा मुंह कराया और सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दी।
वही स्कूल क्रमोन्नत होने पर मंगलवार को इसी शाला परिसर में ढाणीवासियों ने विशेष योगदान देने वाले मीडियाकर्मी फखरुद्दीन खोखर के प्रयासों की सराहना करते हुए और शाला स्टॉफ और एक दूसरे का का मुंह मीठा करवाया। रूण क्षेत्र के पीईईओ रविंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में यह स्कूल अनुशासन, पढ़ाई और शिक्षकों के मामले में सबसे बेहतरीन लेवल पर है और छात्रों की संख्या और गांव से दूरी को देखते हुए इस स्कूल को पहले ही कर्मोन्नत हो जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूर रहने वाले ढाणीवासियों को कक्षा 8 तक सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा व अन्य सुविधाएं इसी स्कूल में अब मिलती रहेगी। शाला प्रधानाध्यापक प्रेमाराम ईनाणिया ने बताया सरकार द्वारा फरवरी 2013 मे यह विद्यालय खोला गया था और लगभग 10 साल बाद 26 जून 2023 को यह विद्यालय क्रमोन्नत होने से विशेषकर बालिकाओं को फायदा मिलेगा क्योंकि इससे पहले कक्षा 5 के बाद अभिभावक अपनी बालिकाओं को 6 किलोमीटर दूर गांव रूण में नहीं भेज पाते थे, ऐसे में बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छूट जाती थी,अब सबसे ज्यादा फायदा नन्हे-मुन्ने बालकों के अलावा बालिकाओं को भी मिलेगा उन्होंने बताया की कक्षा 6, 7 और 8 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ढाणीवासी अपने बच्चों को नए प्रवेश के लिए भेजें। युवा टीम के सदस्य समीर खान ,अल्लानूर, मोहम्मदअली ने बताया कि वर्ष 2013 में कांग्रेस कार्यकाल के अंतिम कार्यकाल में पुर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री हरेंद्र मिर्धा के प्रयासों से ढाणीवासियों की मांग पर यहां पर नया स्कूल स्वीकृत हुआ था, बाद में ढाणीवासियों ने समय-समय पर इस स्कूल को क्रमोन्नत कराने की मांग जनप्रतिनिधियों से की। इसी कड़ी में 28 जनवरी 2023 को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल से भी मांग की गई उन्होंने विधानसभा में भी इसका मुद्दा उठाया था। इसी प्रकार ढाणीवासी तीन बार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी मिले और पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा को भी समस्या से अवगत कराया । आखिरकार सभी के संयुक्त प्रयासों से राज्य सरकार ने 26 जून 2023 को कुल 12 स्कूल क्रमोन्नत किए थे उनमें से यह स्कूल भी शामिल था। सोमवार रात्रि में समाचार मिलते ही ढाणी वासियों में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर शाला एसडीएमसी अध्यक्ष सैयद अलीमअली, फखरुद्दीन धर्मकांटा , समीर खान,अनवर अली, मोहम्मद रफीक, मुख्तियारअली, मोहम्मदअली, खुर्शीदअली, कुदरतअली, हफसी मोहम्मद, रिचपाल लालरिया, शिक्षक दीनदयाल शर्मा सुरेश बाजिया और फखरूद्दीन खोखर सहित काफी संख्या में ढाणी वासियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि स्कूल क्रमोन्नत होने से अब बालिका शिक्षा को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। इन सभी ने सहयोग करने वालों का आभार जताया है।