[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गैसावत के जन्मदिन को यादगार बनाने सद्भावना दिवस के रूप में मनाएंगे जन्मदिन


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नागौर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन गैसावत का आगामी पांच जुलाई को जन्मदिन है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनके पुत्र आमिर गैसावत का मकराना की कुम्हारी खान रेंज में खान धारक एंव मजदूर वर्ग ने अपनी खान रेंज पर बुलाकर आमिर गैसावत का सम्मान किया।

ख़ान धारियों ने बताया की ज़िलाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन गैसावत के जन्मदिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जायेगा तथा सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय सराहनीय है इससे सामाजिक सौहार्द जारी रहेगा। इसी क्रम में श्योजी राम बुल्डक और मजदूर वर्ग ने भी माला पहनाकर अभिवादन किया। इस दौरान आमिर गैसावत ने आगामी 5 जुलाई को जाकिर हुसैन गैसावत के जन्मदिवस पर आयोजित सद्भावना के लिए सभी को आमंत्रित किया और सद्भावना दिवस के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान श्योजी राम बुल्डक, गणपत राम गोदारा, आसाम गुर्जर, उगमाराम किरडोलिया, रूपाराम गोदारा, हेमाराम माली, सुरेश तलवाडा, कैलाश चोटिया, कैलाश गुर्जर, लालजी किरडोलिया सहित अनेक जन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]