मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आर.यू.आई.डी.पी के अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से सिवरेज कार्य में लगे श्रमिको के स्वस्थ की जांच मंगलवार को की गई।
इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समुदाय खुशहाल जीवन, एल एण्ड टी के नर्सिग एवं प्राथमिक सहायक अभिषेक द्वारा अभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
कैप आर.यू.आई.डी.पी के बी.एल गोठवाल ने कहा कि समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना चाहिए ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान राधा, अमित, आमीन खान, लक्ष्मण सिंह, बृजभूषण, रामनिवास, राकेश, राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।