सीएलजी सदस्य जनता को करे जागरूक, पुलिस का करे सहयोग, हनुमान सहाय


फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाने पर मंगलवार को थानाअधिकारी हनुमान सहाय यादव की अध्यक्षता मे सीएलजी सदस्यो की मिटिंग आयोजित हुई ।मिटिंग मे आगामी दिनो मे माने वाले त्योहारो को लेकर शान्ती व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई ।थानाअधिकारी यादव ने कहा कि सभी संप्रदाय के त्योहार सांप्रदायिक सद्भावना, शान्ती ओर भाई चारे के साथ मनाना चाहिए,

सावन मास के आगमन के साथ ही कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम सामाजिक स्तर और धार्मिक स्तर पर शुरू हो जाते हैं जिनमें चतुर्मास कार्यक्रम, कावड़ ले जाना, कथा कीर्तन आदि का आयोजन सामाजिक स्तर पर होता है ऐसे में हमें मिलजुल कर हमारे त्योहार और कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए।

सीएलजी बैठक में सदस्यों को थाना प्रभारी ने अवगत कराया है कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप वगैरा किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ अपने कमेंट देना उचित नहीं है यह दंडनीय अपराध भी है इसलिए ऐसे लोगों को सामाजिक स्तर पर समझाइस की जाए ।

आजकल वाट्सअप पर यदि कोई भडकाउ अथवा गलत पोस्ट डालेगा तो उसपर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।मिटिंग मे पुर्व थानाअधिकारी चान्द मोहम्मद, बालूराम जाट,अब्दुल लतीफ कुरेशी, अलीमुद्दीन जोया,अजित लोहार,शैलेन्द्र शर्मा,श्रीमती भगवती देवी,विष्णुसोनी ,जगदीश ककरालीया सहित अन्य सीएलजी सदस्य उपस्थित थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer