[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हरसिद्ध हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में दूसरे रोज, मीरा की भक्ति रस से भावविभोर हुए श्रद्धालु, प्रातः किया शिवा रुद्राभिषेक का आयोजन।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्रीरामनगर स्थित हरसिद्धि हनुमान मंदिर पर महंत श्री श्री 1008 ब्रज भूषण दास महाराज, महंत श्री श्री 1008 त्रिलोकी दास महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चल रहा

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दौरान मंगलवार को प्रातः शिव रुद्राभिषेक के बाद दोपहर में व्यासपीठ से बालस्वरूप भगवताचार्य चंदन कृष्ण शास्त्री महाराज ने भागवत कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक व मार्मिक वृतांत सुनाते हुए

कलयुग में श्यामदीवानी कृष्ण भक्ति रस से सराबोर मीराबाई की संगीतमय कथा व्यासपीठ से भगवताचार्य शास्त्री ने विभिन्न धुनों में सुनाई जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु नर नारी झूम उठे वहीं शास्त्री ने बताया कि मीराबाई कृष्ण भक्ति में इतनी तल्लीन हो गई थी

कि उन्हेंने जहर को भी अमृत समझ कर पी गई और भगवत कृपा ऐसी हुई की मीरा का बाल भी बांका नहीं हुआ, शास्त्री ने बताया कि निस्वार्थ भाव और सच्चे मन से लगन लगा कर ईश्वर को याद रखना चाहिए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]