
फुलेरा ( दामोदर कुमावत) श्री रामनगर स्थित श्री दादू आश्रम पर बुधवार को महंत संत रामप्रकाश स्वामी के सानिध्य में विधायक निर्मल कुमावत के कर कमलों द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं द्वादशवा चतुर्मास सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस पर श्री दादू आश्रम के महंत संत राम प्रकाश स्वामी ने दादू दयाल जी महाराज के निज मंदिर में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर पोस्टर का विमोचन किया गया

इस मौके पर दादू आश्रम व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी, पुराना फुलेरा ठाकुर जी मंदिर के पुजारी पंडित शिवनारायण शर्मा, शिक्षाविद नटवरलाल शर्मा, पार्षद सरदारचौधरी,समाज सेवी दामोदरकुमावत, सत्य नारायण कुमावत, राम अवतार कुमावत, स्थानीय माताओं बहनों सहित गण-मान्य लोग उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
