भूमि पूजन समारोह का न्यौता देने घर घर पहुंची टीम

1जुलाई का आयोजित छात्रावास भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण पत्र
लक्ष्मणगढ़ 29 जून। शेखावाटी के सिद्ध संत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में सेठों की कोठी के सामने बैरास रास्ते पर बनने वाले छात्रावास निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए घर घर न्यौता दिया जा रहा है।


करीब दो हजार निमंत्रण के साथ घर घर न्यौता देने के लिए वार्डों में छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, विनोद कुमार गौड, महेंद्र चुनवाल, झाबरमल सिंगोदया, भागीरथ गौड़,शिवकुमार सिंगोदिया के नेतृत्व में घर घर, बाजार, कार्यालय आदि में निमंत्रण पत्र देने के टीम डोर टू डोर संपर्क कर रही है । वहीं आसपास के क़स्बों में भी समाज बंधुओ को न्यौता दिया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया,मुख्यालय महामंत्री विनोद सांखला सेठों की कोठी, संगठन मंत्री मनोज गौड़ धाभाईयो की ढाणी, फाइनेंस कंसल्टेंट नरेश गौड़ सिंगोदडा, सहमंत्री सुरेश कटारिया, सुभाष कटारिया अलखपुरा, नरेन्द्र टांक बठोठ के नेतृत्व में गांवों में घर घर जाकर भूमि पूजन समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है।
समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि समारोह में आने के लिए पोस्ट आफिस, रामलीला मैदान,सैनी बालाजी मंदिर के पास वाहन व्यवस्था की गई है जबकि समारोह में सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। समिति के प्रवक्ता मनोज कुमार राकसिया ने बताया कि ओमनाथ जी महाराज चंचल टीला झुंझुनूं के सानिध्य में आयोजित समारोह में पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, किसान आयोग राजस्थान के अध्यक्ष खंडेला विधायक महादेव सिंह, वफ्फ विकास परिषद के अध्यक्ष फतेहपुर विधायक हाकम अली, लक्षमनगढ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी,बंजर भूमि चारागाह विकास बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य ताराचंद प्रधान, सीकर उपपंजीयक भीमसेन सैनी, भामाशाह समाजसेवी रामगोपाल राकसिया सीकर, भामाशाह समाजसेवी प्रेमप्रकाश सैनी सीकर, भामाशाह समाजसेवी सुंदरमल सैनी नीमकाथाना, भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी मंचस्थ अतिथि होंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer