पीसीसी चीफ डोटासरा, विधायक महादेव सिंह व हाकम अली के आतिथ्य में होगा आयोजन
लक्ष्मणगढ़ 30 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी के सामने बैरास गांव के रास्ते पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का भूमिपूजन 1 जुलाई को प्रातः 11.15 बजें शेखावाटी के सिद्ध संत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में होंगा।
यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि भूमि पूजन समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि होंगे जबकि किसान आयोग के अध्यक्ष खंडेला विधायक महादेव सिंह व वफ्फ विकास परिषद के अध्यक्ष फतेहपुर विधायक हाकम अली सम्मानित अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह रामगोपाल राकसिया करेंगे। जबकि पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, सीकर उपपंजीयक भीमसेन सैनी, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य ताराचंद प्रधान, समाजसेवी भामाशाह सुंदरमल सैनी नीमकाथाना, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी, समाजसेवी भामाशाह अनिल कुमार बागड़ी विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन के कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए पोस्ट आफिस, रामलीला मैदान, सैनी बालाजी मंदिर के पास वाहन व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान भोजन की भी व्यवस्था की गई है।