सियाराम बाबा की बगीची पर चलरही भागवतकथा मे पंचमदिवस बालकथा के साथ पूतना वध व कालिया देह कथा सुनकर विभोरहुए श्रद्धालू ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्रीरामनगर स्थित सियाराम बाबा की बगीची पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दौरान गुरुवार को प्रातः शिव रुद्राभिषेक के बाद दोपहर में व्यासपीठ से बालस्वरूप भगवताचार्य चंदन कृष्ण शास्त्री महाराज ने भागवत कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक व मार्मिक वृतांत के साथ ही श्री कृष्ण जन्म कथा के पश्चात श्री कृष्ण और गोपियों के बीच बाल लीला का वृतांत
इस प्रकार संगीतमय विभिन्न मनभावन धुनों में सुनाया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु अपने आप को रोके ना रोक सके, कभी हर्षोल्लास तो कभी हास्य भाव तो कभी भावविभोर होकर, राधे राधे श्री कृष्ण कृष्ण हरे हरे कहने पर मजबूर हो गए। व्यासपीठ से शास्त्री महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोर की घटनाओं का सरल भाषा में वर्णन करते हुए बताया कि
उन्होंने गोपियां सखियां व जसोदा मैया के बीच असमंजस और विस्मय पूर्ण भाव उत्पन्न कर दिए। इसी प्रसंग के दौरान शास्त्री ने पूतनावध व कालिया दह कथा का विस्तृत व्याख्यान करते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में यह प्रसंग भी बड़ा मार्मिक रहा है।
भगवान भक्तों के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं उन्होंने बताया कि भक्त का अटूट विश्वास परमात्मा पर हो तो हर रूप में भगवान भक्तों की सहायता करते हैं। इस अवसर पर श्री कृष्ण की जीवंत झांकी भी सजाई गई, तथा संगीतमय कथा में विभिन्न मनभावन धुनों पर कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रद्धालु नर नारी पांडाल में झूम उठे। इस अवसर पर कुंदन महाराज, रामगोपाल शर्मा, महेश चंद्र गर्ग, पंडित महेश जोशी, राजेशशर्मा,एएस मल्होत्रा , रूपेश मौर्य,सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।