रूण फखरुद्दीन खोखर
जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
रूण-निकटवर्ती गांव इंदोकली सिटी में बाबा रामदेव गौशाला के सामने स्थित क्रिकेट मैदान में आज शनिवार से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। रामअवतार ,दरियाव और रामप्रसाद भाकर ने बताया ग्रामीण जन सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी 23वीं बार आयोजन बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता के बैनर तले होने जा रही है। आज एक जुलाई को सुबह 9बजे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करके निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।
*यह होगा शेड्यूल*
इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमें भाग ले रही हैं, आज उद्घाटन मैच में ढायरिया और बुटाटी के बीच पहला मैच होगा। इसी प्रकार दूसरा मैच गागुड़ा और धवा के बीच होगा और तीसरा मैच सेनणी और छावटा के बीच होगा।