लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी कस्बे में मेला मैदान स्थित महंत बोलता राम महाराज मुनिजी का बड़ला रामद्वारा परिसर पर रामकथा का आज पंचम दिवस पर श्रीराम की पावन लीला का प्रसंग का रसपान करवाया गया ।
और इस कथा के संयोजक बाल संत महेश दास महाराज ने बताया की शुभ मधुर वेला मे प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक रुद्राभिषेक के चलते श्रद्धालु प्रेमी यजमान जोड़े के साथ वैदिक मंत्रों से रुद्राभिषेक मे भाग लिया गया , इसी कथा क्रम के चलते अमन शास्त्री महाराज ने अपने मुखारविंद से जब कोई नहीं आता मेरे राम आते हैं
मेरे दुख के दिनों में वह बड़े काम आते है भोलाभंडारीआया राघव तेरी गली में अति सुंदर भजनों की बौछार के साथ भक्त प्रेमी श्रोता बड़ी मस्ती में झूम उठे ,रामकथा के महा आयोजन के चलते भजन कीर्तन मे महिलाएं वे पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कथावाचक अयोध्या नगरी के बाल व्यास अमन शास्त्री महाराज के राम जन्म महोत्सव के तत्पश्चात भगवान की लीला के वर्णन बारे में बताया कथा का अमृत रसपान में श्रद्धालु झूम उठे और अनुरोध करते कहा की सभी भक्त प्रेमी अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार आर्थिक सहयोग भी प्रदान करें और सभी धर्म प्रेमी सपरिवार इष्ट मित्र भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर पुण्य लाभ कमाए ।