[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने व खरीदने वाले दो जनों को यू पी से किया गिरफ्तार


फुलेरा ( दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवेपुलिस थाना फुलेरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन में मोबाइल चुराने वाले तथा चोरी का माल खरीदने वाले दो जनों को बड़ी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जीआरपी थाना अधिकारी भंवर राम ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे पुलिस जयपुर अनिल पालीवाल, महा निरीक्षक बी एल मीणा, उप महा निरीक्षक राजेश सिंह, जीआरपी पुलिस अधीक्षक अजमेरश्रीमती पूजाअवाना केआदेशानुसारअति.पुलिस अधीक्षक अजमेर श्रीमती योगिता मीणा व वृत्ता अधिकारी जयपुर संजय शर्मा के द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम व यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी सीआई भंवर राम स्वयं के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल हनुमान, कॉन्स्टेबल कमल किशोर व हरिनारायण ने चल रहे मोबाइल चोरी प्रकरण में तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले अल्ताफ हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन जाति मुसलमान उम्र 29 निवासी 101 /354 कर्नलगंज कानपुर थाना कर्नलगंज व चोरी के माल खरीदने वाले आरोपी फैशन पुत्र अंसार जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी बहूआ थाना लालोनी फतेहपुर यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]