[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई से, दादू आश्रम पर जनसेवक विद्याधर चौधरी ने चतुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह पोस्टर का किया विमोचन।


फुलेरा ( दामोदर कुमावत) श्री रामनगर स्थित श्री दादू आश्रम पर शनिवार को महंत संत रामप्रकाश स्वामी के सानिध्य में जनसेवक विद्याधर चौधरी के कर कमलों द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं द्वादशवा चतुर्मास सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर श्री दादू आश्रम के महंत संत राम प्रकाश स्वामी ने दादू दयाल जी महाराज के निज मंदिर में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर पोस्टर का विमोचन किया गया

इस मौके पर दादू आश्रम व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी, पुराना फुलेरा ठाकुर जी मंदिर के पुजारी पंडित शिवनारायण शर्मा, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर चंद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष कैलाश सैनी, समाजसेवी रमेश चौधरी, जगदीश कुमावत, नाथू लाल सैनी,

शिक्षाविद नटवरलाल शर्मा,समाज सेवी दामोदरकुमावत, सत्य नारायण कुमावत, राम अवतार कुमावत, राजेंद्र सैनी , चेतन सैनी , भारत कुमावत, दीपेश सैनी, लक्ष्मीकांत कुमावत, गोपाल जी नेतड हरिपुरा , स्थानीय माताओं बहनों सहित गण-मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]