शेखावाटी के सिद्ध संत ओमनाथ जी महाराज के सानिध्य में छात्रावास का हुआ भूमिपूजन

पीसीसी चीफ डोटासरा, विधायक महादेव सिंह व हाकम अली के आतिथ्य में हुआ आयोजन
बडी तादाद में महिलाओं की रही उपस्थित, छात्रावास निर्माण के लिए भामाशाहों ने करीब 15 लाख रुपए देने की घोषणा की

लक्ष्मणगढ़ 30 जून।राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी के सामने बैरास गांव के रास्ते पर शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का भूमिपूजन शेखावाटी के सिद्ध संत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ।

यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि समारोह में भूमि पूजन समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि थे जबकि किसान आयोग के अध्यक्ष खंडेला विधायक महादेव सिंह व वफ्फ विकास परिषद के अध्यक्ष फतेहपुर विधायक हाकम अली सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा छात्रवास के लिए भामाशाह आगे आकर पढ़ाई के लिए सहयोग कर रहे है बहुत अच्छी बात है इनका सम्मान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कराया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ ही भामाशाहों का भी सम्मान किया गया । समाजसेवी भामाशाह रामगोपाल राकसिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह चेतननाथ महाराज, भामाशाह समाजसेवी प्रेम प्रकाश सैनी सीकर, भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी लक्षमनगढ, समाजसेवी भामाशाह ओमप्रकाश गौड रामगढ़ शेखावाटी, राधेश्याम टांक सीकर सीकर उप पंजीयक भीमसेन सैनी, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट चिरंजीलाल गौड़, एडवोकेट गिरिराज सैनी,पुलिस उपअधीक्षक श्रवण कुमार झोरड़, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ अशोक चौधरी, तहसीलदार अमर सिंह, भंवरलाल सैनी रामगढ़,दयाराम राकसिया फतेहपुर, शंकर लाल बालाण चूरू, रमाकांत मिटावा भंवरलाल गार्ड सीकर आदि मंचस्थ अतिथि थे । इस अवसर पर भामाशाह की ओर से करीब 15लाख रुपए का आर्थिक सहयोग छात्रावास निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदया, मनोज राकसिया, विनोद सांखला, दीपक कटारिया, मनोज गौड़, अनिल राकसिया, महेंद्र चुनवाल, रामस्वरूप पीटीआई, सत्यनारायण पापटाण, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल,शिवा राकसिया, नरेश गौड़,शिव प्रसाद बादल राकसिया, सुभाष टांक, राकेश टांक, दीनदयाल नेछवा, सुभाष अलखपुरा, कैलाश टांक,नथमल चुनवाल, सोहनलाल मावलियों की ढाणी, गिरधारी चुनवाल, सुशील सिंगोदया, विकास गौड़, प्रहलाद पंवार, घीसालाल पंवार,रवि तंवर, राधेश्याम सांखला सेठों की कोठी, ताराचंद सांखला,महेश कम्मा बिडोदी बड़ी,गोरधन माताजी की ढाणी, कैलाश जाजम, शुभकरण चुनवाल, घीसाराम गौड़, अनिल गौड़, मख्खन भाटी ढोलास, मनीष भाटी, योगेश गौड़, भंवरलाल सांखला, गणेश टांक प्रदीप साखू, चिरंजीलाल चुनवाल, बुधप्रकाश कटारिया, मुकेश कारोडिया, पवन टांक, सुरेश कटारिया अलखपुरा, सुरेश सैनी गनेडी, विनोद टांक सनवाली, जितेंद्र टांक, संजय सतरावला, अमित सनवाली, जगदीश भभैवा, रामनारायण सैनी, राकेश गौड़ पूर्व पार्षद, श्रीचंद सांखला बगड़ी, ताराचंद सांखला, नेमीचंद सैनी, राजकुमार ढोलाश, जगदीश गढ़वाल फतेहपुर, कैलाश बोदलासी, नरेन्द्र टांक बठोठ, जितेंद्र टांक, बलदेव चुनवाल, सुशील चुनवाल, मुकेश खडोलिया, सत्यनारायण भभैवा, जगदीश चुनवाल ढाणी, पूर्णमल राकसिया, भागीरथ गौड़, योगेश जाजम विनोद मिटावा,मदन लाल भैरिया,संपत राकसिया, दीनदयाल भाटी, रामदेव भाटी, शुशील भाटी, मुकेश भाटी, हेमंत भाटी, मनोज भाटी,होलाराम भाटी, राजकुमार पिलानी, नेमीचंद इंदौरिया, मंगलचंद समर्थपुरा, सुनील गहलोत, महावीर जाजम, महावीर चुनवाल मावलियो की अर्जुन गौड़ सिंगोदडा,छोटेलाल सिंगोदडा, हीरालाल मीरण, मांगीलाल सैनी, घीसालाल सिंगोदिया विकास सिंगोदिया,शंकर लाल सांखला, रामनिवास गढ़वाल फतेहपुर, महेंद्र खडोलिया, रामेश्वर सांखला गनेडी, नरेश सैनी,मंगल चंद सैनी, नरेश कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी राजकुमार दैया, रामावतार, द्वारका प्रसाद, भंवरलाल, शंकर लाल सीकर , सुरेन्द्र सेठों की कोठी आदि ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर बड़ी तादाद में पंच सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद पार्षद, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्रकार व प्रबुद्धजन मौजूद थे। स्वागत भाषण बाबूलाल सैनी ने दिया जबकि आभार सज्जन कुमार बबेरवाल ने जताया। संचालन महेंद्र चुनवाल, सत्यनारायण पापटाण, झाबर मल सिंगोदिया ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer