[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेडता के समीपवर्ती ग्राम सिरासना निवासी सुदेश पंचार पुत्र सुख सिंह पचार को टीबी पर शौध के लिए एमएसएमई भारत सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई

मेड़ता सिटी : मेडता के समीपवर्ती ग्राम सिरासना निवासी सुदेश पंचार पुत्र सुख सिंह पचार को टीबी पर शौध के लिए एमएसएमई भारत सरकार की तरफ से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई । पूर्व शिक्षा अधिकारी व समाज सेवी सुख सिंह पचार ने बताया कि सुदेश पचार सहायक सबइंस्पेक्टर ( फार्मेस्टिस्ट) सीआरपीएफ एंव स्कॉलर एम्स जोधपुर के तहत टीबी पर रिसर्च एव शोध के लिए 15 लाख प्ररुप एम एस एम ई भारत सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की गई

। जिससे टीबी पर शोध करने स्वरूप काम में ली जाएगी । पचार ने वर्ष 2020 से जोधपुर एम्स मेडिकल टेक्नोलॉजी पर पीएचडी कर रहे हे। इस प्रोजेक्ट को लेकर रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के केंद्रीय रिजर्व पुलिस के पुलिस उपमहानिरक्षक व प्रधानचार्य अशोक स्वामी एंव प्रो० अनिल कुमार तिवाडी आई आई टी जोधपुर व प्रदीप त्रिवेदी एम्स जोधपुर सहयोग व मार्गदर्शक से सफलता प्राप्त हुई इसको लेकर पचार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वही शोधकर्ता सुदेश पचार ने बताया कि टीबी एक क्म्यूनिकल बीमारी हे। इस को लेकर ग्रामीण इलाको में टीबी ज्यादा ना फेले । टीबी के फैलाव को रोकने के लिए पेरीफेरी इलाको तथा रिमोट इलाको को टीबी को जल्द से जल्द डिटेक्ट करने का डिवाइस बनाने का कार्य किया जाएगा जिससे टीबी को डिफेक्ट जल्दी की जा सकती हे। जिससे टीबी को फैलने से बचाया जा सकता है । मरीजों का जल्दी से इलाज किया जाएगा और टीबी को फैलने से रोका जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]