रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-गांव रूण में हर वर्ष की तरह गुरु पूर्णिमा और पुण्यतिथि के अवसर पर सिहड़देव भोमियासा महाराज का मेला व जागरण का आयोजन 3 जुलाई को होगा।
कार्यकर्ताओं ने बताया हर वर्ष की तरह सिहड़देव भोमियासा महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में भव्य मेले जागरण का आयोजन 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होगा । इस बार गायक कलाकार नीता नायक एंड पार्टी, महावीर सांखला, फूलचंद मूंदड़ा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
इसी प्रकार सोनू नागोरी और महेंद्र देवासी नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे और दिन में मेले का आयोजन होगा और इसी दिन रात्रि में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जागरण होगा। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में लाउडस्पीकर ,डीजे से प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।