रूण फखरुद्दीन खोखर
गणमान्य नागरिकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
बुटाटी, गागुड़ा, और सेनणी की टीमें रही विजेता
रूण-निकटवर्ती गांव इंदोकली सिटी में शनिवार को बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। ग्रामीण जन सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया और सभी ने खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया।
इस प्रतियोगिता का पहला मैच ढाढरिया और बुटाटी के बीच खेला गया जिसमें ढाढरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए जवाब में बुटाटी की टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया, इसमें मैन ऑफ द मैच माही जांगिड़ रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच गागुड़ा और धवा के बीच खेला गया जिसमें गागुड़ा ने पहले खेलते हुए 118 रन का लक्ष्य दिया जवाब में धवा की टीम यह लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई और 48 रनों से मैच हार गई ,इसमें मैन ऑफ द मैच गागुड़ा के दिनेश शर्मा रहे।
इसी तरह तीसरे रोमांचक मुकाबले में सेनणी और छावटा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अंतिम बॉल पर सैनणी की टीम को 3 रन की जरूरत थी और लास्ट बॉल पर चौका लगाकर यह मैच 1 रन से सैनणी ने जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच धनु रहे।इस मौके पर
श्यामसुंदर गोलिया पुर्व जिला परिषद सदस्य, फखरुद्दीन खोखर,नागौरी मशीनरी के सैयद कासम अली, सैयद मशीनरी के सैयद सराफ़त अली, दिनेश देपन पूर्व सरपंच, दिनेश भाम्भू सरपंच प्रतिनिधि ढाढरिया कला, नाथूराम गोलिया , जयनारायण उपाधयाय और रामाकिशन भाकर सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।