रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामनसिटी। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 30 व 27 के वार्डवासियों द्वारा पिछले कुछ महीनों से हर शनिवार को घर घर व सार्वजनिक चौक में हनुमान चालीसा का पाढ़ किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज शनिवार को वार्ड तीस के उपासरो की गली में स्थित नामदेवजी के मंदिर के सामने चौक में पुरुषों व महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाँच बार पाढ़ किया गया।