लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम लुंगिया मे देर रात अवैध बजरी परिवहन कर्ताओ और बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों के बीच मे हुई मारपीट।दोनों पक्षों नें एक दूसरे पर लाठी भाटा सरिया से किया हमला।
इस हमले मे तीन से चार लोग हुए घायल वही बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों के वाहनों को दूसरे पक्ष नें कि तोड़फोड़। देर रात हुई इस घटना से लुंगिया सहित रियाँबड़ी क्षेत्र मे फैली दहशत।वही सुचना पाकर थांवला थाना पुलिस,पादुकलां थाना पुलिस पहुंची मोके पर मौका मुआना कर अवैध बजरी परिवहन करते ट्रक चालक व मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ्तार।
ग्रामीणों व आरएलपी कार्यकर्त्ताओ नें उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर ग्राम लुंगिया मे रात्रि मे हुई घटना के विरोध मे उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा को चार सूत्री मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन। उपखण्ड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा व तहसीलदार महेशकुमार शेषमा,गोटन माइनिंग सर्वेयर सतीश सिंह चौहान,डेगाना पुलिस उप अधीक्षक नन्दलाल सैनी, डेगाना Ci सुखाराम चोटियां,थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा, पादुकलां थानाधिकारी सुमन चौधरी नें उपस्थित ग्रामीणों व आर एल पी कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक कर समझाइश कि कर चार सूत्री मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
डेगाना पुलिस उप अधीक्षक नन्दलाल सैनी नें जानकारी देते हुए बताया कि देर रात लुंगिया ग्राम मे बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों व बजरी परिवहन कर रहे लोगो के बीच झगड़ा होगया झगड़े मे रॉयल्टी मालिकों के वाहनों को तोड़ा गया। दोनों पक्षों मे आपस मे पत्थर बाजी हुई। इसके संबंधित मे तीन मुकदमे दर्ज किए गए। पादुकलां थाने मे ट्रक मालिक द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया वही दो मुकदमे थांवला थाना पुलिस मे दर्ज करवाये गए जिसमे एक थ्री ऐसी एसटी एक्ट का रॉयल्टी ठेकेदारो के आदमियों के खिलाफ दर्ज करवाया गया वही रॉयल्टी ठेकेदार नें ग्रामीणों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज।इस दौरान रालोपा के विजयपाल राव, राणेश, रामदेव खालिया, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।