( दीपेन्द्र सिंह राठौड़)पादूकलां । निकटवर्ती ग्राम पंचायत पालडीकलां के पालियास रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी कलां के द्वारा राजस्थान सरकार के आदेशानुसार प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया एवं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023 उत्कृष्ट रहने पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023 में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सूची छात्रा सिद्धेश्वरी सोनी पुत्री श्री दिपेश कुमार ने 94.50% , आशिष पिंडेल ने 88.33% , मनिषा ने 87.17% , अंकित जाजड़ा ने 87.00% और दयानंद शर्मा ने 85.17% तथा उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 कला संकाय में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सूची छात्र मनिष सोनी 90.60% , वंदना गोस्वामी 90.00% , बृजेश चौकीदार 88.20% और सरिता चौधरी 85.60% को माला और साफा पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।विद्यालय परिणाम 100% रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पालड़ी कलां के ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा जगह-जगह प्रतिभावान छात्रों का मान सम्मान किया गया ।उप प्रधानाचार्य नन्द कुमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा धूम धाम से प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया एवं होनहार छात्रों का रैली के माध्यम से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दीपेश कुमार ,पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल , व्याख्याता सुखाराम, मुकेश वरिष्ठ अध्यापक हरिराम, रणवीर सिंह राठौड़, श्रीमती सरोज कुमारी ,अध्यापक ओम प्रकाश ,शंकरलाल सत्यनारायण ,सुनील कुमार, रामनिवास, सांवल राम ,शा.शि. रामकरण बारासा, वरिष्ठ सहायक रामावतार, कनिष्ठ सहायक गोपाल राम पंचायत शिक्षक हरिकिशन लाल, रामस्वरूप एवं सहायक कर्मचारी नाथुराम तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।