रूण फखरुद्दीन
गवालू में हुआ धार्मिक आयोजन
रूण-निकटवर्ती गांव गवालू में एक फार्म हाउस पर धार्मिक आयोजन हुआ। रामप्रसाद चंवेल ने बताया कि रविवार को कुम्हारा धूणा के उमारामजी महाराज के सानिध्य में हूए धार्मिक आयोजन में नोखा रामद्वारा के युवा संत रामवल्लभ महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि इंसान को दुनियादारी के साथ-साथ समय-समय पर ईश्वर को याद करते रहना चाहिए,
कोई भी जाति या धर्म या पंथ का हो उसको अपना समय निकालकर हरि भजन करना ही चाहिए और अंत समय में यही पार उतारने वाला है,उन्होंने कहा कि राम नाम ही सत्य है और राम का नाम लेने से ही आप भव सागर पार कर सकेंगे। इस मौके पर इन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर महिलाओं ने संत महात्माओं का आदर सत्कार करते हुए,मंगल गीत गाते हुए किया। इस मौके पर हनुमान राम चंवैल, ऊर्जाराम जेठू ,सुखराम सारण, अमराराम ,सुरेश ,जगदीश चिताणी, कालू राम डूकिया रूण, बलदेव राम मुंडेल इंदोकली सहित काफी संख्या में आसपास के गांव के श्रद्धालु उपस्थित थे।