(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां । कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में मेड़ता सिटी से पैदल जत्था बाबा श्याम का निशाना ध्वज लेकर आये श्रद्धालु श्याम मंदिर पहुंचे 6-7पैदल यात्रीयों ने बाबा श्याम के दर्शन के लिए आये।
श्याम प्रेमी से बाबा श्याम मंदिर की चौखट पर धोक लगा कर अपने परिवार खुशहाली की कामना की श्याम मित्र मंडल विकास समिति की ओर से आए हुए श्याम भक्तों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
श्रद्धालु बाबा श्याम की जय पर लगाए हारे के सहारे बाबा श्याम हमारा आयोजन श्रद्धालुओं का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाघिच उपाध्यक्ष घनश्याम जांगिड सचिव कैलाश सोनी कोषाध्यक्ष राजेंद्र टेलर, मेघराज सारस्वत, द्वारकालाल लखारा, जितेंद्र सोनी, सुरेश वैष्णव ,नेमीचंद जांगिड़,पवन टेलर करण तिवाडी, पवन सेन मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे, महेंद्र सारस्वत सहित श्याम प्रेमी मौजूद रहे।