[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बालअवस्था में मेहनतकश और जज्बा रखने वाले जीवन में मात नहीं खाते: विधायक निर्मल, रेलवे स्टेशनपर जलसेवा समापन सेवकों का किया सम्मान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा व्यापार महासंघ एवं दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत की और से रेलवे स्टेशन पर की जा रही निःशुल्क ठंडा जल सेवा का समापन रविवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि डीआरयूसीसी सदस्य भारतभूषण शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, दैनिक रेलयात्री संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,निर्माण संस्था खण्डेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा,रेलवे सुरक्षाबल निरीक्षक राजेश सिंह, तथा इकरामुद्दीन कुरैशी थे।

समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक निर्मल कुमावत ने व्यापार मंडल एवं दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि 1 महीने तक गर्मी के मौसम में फुलेरा होकर आने जाने वाली रेलों में यात्रियों को ठंडा जल उपलब्ध कराकर एक और धर्म का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर यह कार्य मानव सेवा में भी सबसे बड़ा कहलाता है, इस कार्य में बच्चे, बच्चियां, युवा, बुजुर्ग महिलाएं, युवाओं सबका योगदान रहा है,

विधायक कुमावत ने कहा कि बाल्यवस्था में जिन बच्चों ने यहां सेवा दी है यह बच्चे आगे जाकर भी इससे अच्छी सेवा दे ऐसा जज्बा रखें तो यह जीवन में सदैव सफल रहेंगे, इसी प्रकार व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने भी जलसेवा देने वालो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बड़ा पुण्य का काम कोई हो ही नहीं सकता ।

इसके बाद अतिथियों ने जल सेवकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी शक्ति सिंह,भंवरलाल कुमावत, दुर्गा सिंह नरुका,बलबीर गुर्जर,प्रदीप गोवरानी, महावीरप्रसादजैन,प्यारे लाल कुमावत,टीकम शर्मा,अनिल बंसल,मदन चौधरी,बाबूलालअजमेरा, प्रेमचंद कुमावत, स्वरूप चंद,कैलाश नारायण सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]