[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर मंडल के सीआईजी सदस्यों में किया बदलाव,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्ला,एसोसिएशन जयपुर, सी आई जी में ओबीसी एसोसिएशन के नामित सदस्यों में बदलाव किया है जयपुरमंडल पर सीआईजी का गठन करते हुए अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन/एसोसिएशन के सदस्यों को नामित किया गया था जिनमें ओबीसी एसोसिएशन ने नामित सदस्यों में बदलाव किए है,

जयपुर मंडल पर काॅलोनी इंस्पेक्शन ग्रुप के अंतर्गत गणपति नगर रेलवे काॅलोनी जयपुर के लिए अनिल कुमार, जेई(पीवे)/ लाडपुरा को उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एसोसिएशन की तरफ से सीआईजी सदस्य नामित किया गया है । साथ ही राजेन्द्र यादव, स्टाफ नर्स को आफिर्सस काॅलोनी पानी पेच के लिए सीआईजी सदस्य, जबकि अनिल कुमावत को मुख्य रेल पथ निरीक्षक जयपुर (उत्तर) के रेलवे आवासों हेतु ओबीसी एसोसिएशन का प्रतिनिधि नामित किया गया है। मनोनित तीनों सदस्यों ने जोनल महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव का आभार जताया और एसोसिएशन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]