32 मरीजों का आपरेशन के लिए हुआ चयन
*नर सेवा ही नारायण सेवा* को चारित्रिक करते हुए
लायन्स क्लब परबतसर ने नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया
स्वर्गीय वली मोहम्मद जी छींपा,(चाचा)की स्मृति में इक़बाल जनरल स्टोर परबतसर के सौजन्य से 29 वाँ निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवम् ऑपरेशन शिविर का आयोजन लायंस क्लब परबतसर के तत्वाधान में किया गया।
जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने 68 मरीजों की जांच की उनमें से 32 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया तथा 59 लोगों को चश्मा वितरण किया गया
इस मौके पर एमजीएफ लॉयन रमेश चंद्र बोहरा, लायन्स क्लब अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद छीपा, सचिव छोटूनाथ पंवार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष प्रथम गोरधन लाल जांगिड़, लायन रामेश्वर लाल टाक,लायन अजीज खां परिहार लायन जीतमल जांगिड़,लायन राजेन्द्र केरापा, रजत नंदवाना, लायन महेश प्रधानाचार्य चुनाराम चौधरी,डी के राठी,नौरतमल सैनी,याकूब खान, सलीम मोहम्मद छीपा, राजेन्द्र कुमार आदि लोग ने सेवाएं दी व मौजूद रहे ।