रूण फखरुद्दीन खोखर
नोखा चांदावता आश्रम में अपार भक्तों ने किए गुरु दर्शन
रूण- निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता स्थित गुलाबदास आश्रम में त्यागी संत रामप्रकाश महाराज के सान्निध्य में चल रहे चातुर्मास में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में विशाल सत्संग के साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुवे ,जिसमे सभी संतों ने अपने अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना की।
प्रातःकाल में दरियाव वाणीजी का पाठ किया इसके बाद युवा संत सुखदेव महाराज कुचेरा ने कथा के दौरान गुरु महिमा का महत्व बताते हुवे सुंदर पद सुनाए, उन्होंने कथा के दौरान बताया कि संसार में मां का स्थान कोई नही ले सकता क्योंकि वो मां ही है जो प्राणी को संसार का बोध कराती है, इसलिए मां को प्रथम और श्रेष्ठ गुरु माना जाता है, उन्होंने कहा मां की सदा सेवा करनी चाहिए, बुढ़ापे में मां का सहारा बनकर रहना चाहिए, इस दौरान सत्संग सभा में युवा संत रामवल्लभ महाराज ने भी गुरु महिमा के पद सुनाए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।