[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण भोमियासा महाराज के मेले में उमड़े श्रद्धालु



रूण फखरुद्दीन खोखर

जुलूस के साथ जयकारे लगाते पहुंचे मंदिर

रूण-गांव रूण स्थित जन-जन की आस्था के प्रतीक भोमियासा महाराज के मंदिर में एक दिवसीय मेले का आयोजन सोमवार को हुआ। इस मौके पर 36 कौम के श्रद्धालुओं ने अलसुबह से ही मंदिर परिसर में आना शुरू किया और अपने इष्ट देवता के दर्शन लाभ लेकर खीर, चूरमा का भोग लगाया ।

सिहड़देव भोमियासा महाराज की पुण्यतिथि और गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में हर वर्ष भरे जाने वाले इस मेले में रूण सहित आसपास के कई गांवों और दूर-दराज राज्यों से भी श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे। इस मौके पर मेले में विभिन्न सामग्री की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की बेहद भीड़ रही। वहीं कुचेरा थाने की ओर से कानून व्यवस्था के तहत विशेष जाब्ता लगाया गया।

इस मौके पर हर वर्ष की तरह रूण के ग्रामीणों की ओर से विशेष जुलूस के साथ देर शाम को मंदिर में ध्वजा ले जाई गई और ध्वजा लहराकर अच्छे जमाने के शगुन देखे गए, ग्रामीणों ने बताया कि ध्वजा के शगुन के आधार पर चारों और जमाने के संकेत मिले हैं। इसी प्रकार मंदिर मेला कमेटी की ओर से भी युवाओं ने व्यवस्था को बनाने में विशेष योगदान दिया। इसी प्रकार मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]