मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्थान का नागौर जिला कार्यकारिणी का शपथ एवं स्वागत समारोह मकराना के निकटवर्ती बोरावड़ में आयोजित हुआ। समारोह में अजमेर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी गंगानगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी सहित नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ढल्ला को पद की शपथ दिलाते हुए समाज उत्थान का संकल्प दिलाया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए रमेश सोनी ने कहा समाज निर्माण में युवा और मातृ शक्ति की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाते हुए समाज को विकसित और जागरूक बनाने पर जोर दिया। कांग्रेस नेता राजेन्द्र सोनी ने राजस्थान सरकार द्वारा बनाये गए स्वर्णकला एवं रजत बोर्ड की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की यह बोर्ड स्वर्णकार समाज के लिए ही बनाया गया है।
इससे समाज कल्याण विकास के नए आयाम स्थापित होगा। स्वर्णकार समाज के व्यवसाय को जीवन प्रगति में सार्थक साबित होगा।
मैढ़ स्वर्णकार समाज के संरक्षक मदनलाल रोड़ा ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्थान के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला, साफा व शॉल से सम्मान कर स्वर्णकार समाज बोरावड़ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।