मुरावतिया बने तीसरी बार लायंस क्लब अध्यक्ष

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। प्रेम प्रकाश मुरावतिया के तीसरी बार लायंस क्लब मकराना के अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया। मकराना पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया को लायंस क्लब मकराना का तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर मकराना वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मुरावतिया का माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा शहर मंडल के द्वारा प्रेम प्रकाश मुरावतिया का माला व दुपटा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मुरावतिया ने आगामी 5 जुलाई को क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकाधिक रक्तदान करने की अपील की।

इस अवसर पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, शहर महामंत्री विक्रम सिंह, सर्वेश्वर मांधनिया, मंडल कोषाध्यक्ष बजरंग जाटल्या, राजेंद्र व्यास विनोद जोशी, राधेश्याम जाटल्या, जुगल जाटल्या, श्री भगवान काबरा, सुभाष रेगर, कानाराम मुवाल, अशोक व्यास सहित अन्य उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer