[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीदादू आश्रम पर चतुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर पावर हाऊस रोड स्थित श्रीदादू आश्रम पर महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी के सानिध्य मे श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं द्वादशवां चतुर्मास सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति सोमवार को श्रीदादू आश्रम पर सुबह विशाल कलश यात्रा पुराना फुलेरा स्थित श्रीठाकुर जी मंदिर से रवाना होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए दादू आश्रम पहुंची,

दादू आश्रम व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी ने बताया कि कलश यात्रा के बाद संत राम प्रकाश स्वामी ने सुबह 11 से 12 बजे तक श्री मद्दादू वाणी, प्रवचन, सत्संग एवं गुरु पूजन तथा 12 से दोपहर 1 बजे तक पूजा, महाआरती तत्पश्चात भोग प्रसादी व महा प्रसाद का आयोजन किया गया। पुराना फुलेरा ठाकुरजी मंदिर के पुजारी पंडित शिवनारायण शर्मा ने विधी विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर मुख्य यजमान एवं विशाल भंडारा प्रसादी महेशपुरा निवासी शंकरलाल, बद्री नारायण पुत्र रामू जी कुलरिया भक्त की ओर से परंपरागत विशेष सहयोग निरंतर किया जा रहा है।

व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम द्वितीय सावण अधिक मास कृष्णा अमावस्या बुधवार 16 अगस्त 2023 तक नित्य प्रतिदिन चतुर्मास ज्ञान यज्ञ में संगीतमय श्रीमद् दादूवाणी व श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, सत्संग के साथ चतुर्मास ज्ञान यज्ञ समारोह संपन्न किया जायेगा। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद, गोविंद राम, सुवालाल, मोहनलाल मोरवाल,रमेश बिजारणिया गोपाल जी नेतड, राम नारायण बाना, ताराचंद बाना, गंगाराम कुमावत, मोहनलाल, नाथूलाल, जगदीश प्रसाद भोडीवाल घीसालाल हनुमानजालंधरा गुलाबचंद नराणया, श्रवण दास ढीढां रामअवतारज्ञानू रामबाबू कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में दादू दयाल जी के भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]