फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम काजीपुरा बस स्टैंड स्थित माताजी का बरामदा पर विस्तारक रोहितसेन , अल्पकालीन विस्तारक विनित शर्मा एवं हैप्पी शर्मा ने भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारियों की मीटिंग ली। साथ ही केंद्रसरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।फुलेरादक्षिण भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सभी मतभेद छोड़कर एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक राम दयाल कुमावत ने कहा कि 9 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अनेक जन उपयोगी योजनाएं शुरू की हैं। उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं, उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में देश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान वर्तमान सरपंच काजीपुरा नवरतनकुमावत, राम गोपाल कुमावत, महादेव कुमावत, लक्ष्मण सारण, शिवराम कुड़ी, रामपाल कुमावत, प्रभातकुमावत ,शंकरलाल, बोलू राम भागीरथ, योगेंद्र शर्मा, कोलूराम भवरलाल, कालूराम, मोटाराम, रामेश्वर, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।