[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हाईफुलनेश एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ।

लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर हाटफुलनेश इसकी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संतोष आदर्श विद्या मंदिर में रखा गया जिसमें रिलेक्सेसन ध्यान प्रार्थना व सफाई की सहज परवर्तीयो को सहजता से केंद्रों से पधारे हाई फुलनेस के दक्ष प्रशिक्षकों अभ्यासियों द्वारा विस्तृत रूप से दाजी के वीडियोज आदि के माध्यम से समझाया गया

इस ध्यान प्रशिक्षण शिविर में जयपुर से नरपत सिंह अमर सिंह कर्नल उनके साथी अजमेर केंद्र से शैलेश गोड नरेश भाई गुप्ता व अन्य साथ ही केंद्र से मनोज शर्मा ओम प्रकाश कुमावत हरिओम मसुदा ने अपने पूर्व ज्ञान से लाभान्वित किया

आयोजन की सफल क्रियान्विति किया आयोजन की सफल क्रियान्विति के लिए रिया केन्द्र के प्रशिक्षक त्रिलोक बंधु के साथ ओम सिंह बडगूजर श्याम सुंदर रूणवाल किशोर यशोधन रांकावत पूर्ण सजग रहें। साथ ही ग्रामीणों ने ध्यान केंद्र में लाभ उठाया

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]