सड़क मार्गों के शिलान्यास से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे -सांसद दीया कुमारी



केंद्रीय मंत्री गडकरी की घोषणाओं से पूरा संसदीय क्षेत्र लाभान्वित

लोकपाल भण्डारी

निचली ओडन से भटेवर और रास से ब्यावर के लिए 964 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

गडकरी ने प्रतापगढ़ में लगाया सड़क स्वीकृतियों का अम्बार
राजसमंद संसदीय क्षेत्र को मिले कुल 1200 करोड़

संसदीय क्षेत्र की सात बड़ी सड़कों का होगा कायाकल्प

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राजस्थान में शुरू होने वाली लगभग 56 सौ करोड़ की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।



प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजसमंद संसदीय क्षेत्र के नाथद्वारा विधानसभा के निचली ओडन से भटेवर तक 607 करोड़ की लागत से 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण एवं रास से ब्यावर तक 357 करोड़ की लागत से 4-लेन सड़कों का शिलान्यास हुआ।

सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए पी एम मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आधारभूत सुविधाओं के मजबूत होने से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। सांसद ने कहा की इन कार्यों की स्वीकृति से पूरे संसदीय क्षेत्र लाभान्वित हुआ है। कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के सेवा, समर्पण और सुशासन के 9 साल पूर्ण होने के अवसर पर जनसभा को भी संबोधित किया।



केंद्रीय सड़क निधि में स्वीकृत मार्ग –

एस.एच.- 86 मेड़ता सिटी – गोटन रोड़ सुदृढीकरण कार्य 34 किमी

एम.डी.आर.- 243 डांगावास से कुडकी जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 9.80 किमी

एम.डी.आर.-244 रेन से पिपाड़ा जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 57.90 किमी

एम.डी.आर.- 245 मेडतासिटी से चम्पापुर जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 21.65 किमी

एम.डी.आर.- 202 केलवाडा़-ओलादर चौराहे से राजनगर-राजसमंद तक वाया सापोल-मुण्डोल सड़क चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 34.70 किमी

एस.एच.-49 बीटी रोड़- मावली से नाथद्धारा तक सड़क सुदृढीकरण कार्य 15.50 किमी

एस.एच.- 58 जोधपुर से भीम नेशनल हाईवे 8 तक वाया विनाकिया- रजोला- सोजत सिटी -रेंदिरी- भैंसना-सोजत रोड़- कांटालिया-बाबन तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 2.50 किमी

कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, सांसद कनकमल कटारा, कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer