[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर मंडल पर अतिरिक्त यात्रीभार पर बेहतर सुविधा के लिए 15 दिनों विशेष अभियान में1195 ट्रेनों के जनरल डिबो को जांचा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशन में रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्रीभार पर यात्रियों को बेहतर और अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 15 दिनों तक चली स्पेशल ड्राइव । जिसमें विशेष रूप से सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दिया गया।स्पेशल अभियान के दौरान 15 दिनों में जयपुर मंडल पर 1195 यात्री गाड़ियों को विशेष रूप से जांच कर जनरल श्रेणी के डिबो में यात्रीयों के चढ़ने व उतरने हेतु विशेष व्यवस्था, टिकट,बैठने की उचित जगह,पीने का पानी की उपलब्धता,कोचों में शौचालयों की सफाई व्यवस्था की गई।


साथ ही रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफऔर वाणिज्य विभाग के कर्मियों द्वारा क्राउड मैनेजमेंट कर यात्रियो को चढ़ने और उतरने के दौरान मदद की। साथ ही मंडल के मुख्य स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को एटीवीएम मशीन से टिकट प्राप्त करना,क्यूआर कोड या मोबाइल ऐप से टिकट प्राप्त करना व अन्य जानकारी दी गई।


ड्राइव के दौरान उच्च स्तर के अधिकारियों को जयपुर स्टेशन पर व अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन पर निरक्षक स्तर के सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया था । ताकि ट्रेनों / स्टेशनों में सफाई, पीने के पानी,भीड़भाड़ न हो जैसे विषयों पर निगरानी रखी जा सकें। इसके अतिरिक्त शिकायत निवारण के लिये त्वरित व्यस्था का प्रावधान किया गया था। जिससे किसी भी शिकायत/समस्या का शीघ्र निवारण किया जा सकें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]