कार्यक्रम को दिया अंतिम, जिम्मेदारी का हुआ निर्धारण
लक्ष्मणगढ़ 04जुलाई। समाजसेविका स्व.श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की स्मृति में सैनी भवन में 24 जुलाई को आयोजित होने वाले सावित्री बाई फुले शिक्षिका सम्मान समारोह एवं सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए गठित चयन समिति की मीटिंग मंगलवार को सैनी भवन में आयोजित हुई
संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से स्व श्रीमती बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह पर सावित्री बाई फुले शिक्षिका सम्मान व सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैनी समाज की एक महिला को एवं सर्व समाज की एक महिला शिक्षिका को संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया जाएगा तथा सैनी समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर गठित चयन समिति की मंगलवार को आयोजित मीटिंग में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई तथा अलग-अलग जिम्मेदारी का निर्धारण किया गया इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य व्याख्याता दिलीप चुनवाल, व्याख्याता प्रमोद भभैवा, पीटीआई रामस्वरूप बबेरवाल, शिक्षक सुशील चुनवाल, रतनलाल भभैवा, समाजसेवी रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड, उपकोषाधिकारी सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल,लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, राजेन्द्र बबेरवाल आदि मौजूद थे।