रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण रा भोमियासा म्हां पर छत्रछाया राखी जो
रूण-सोमवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गांव रूण के आस्था के प्रतीक भोमियासा महाराज के मंदिर में हर वर्ष की तरह एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। दिन भर मेले का आयोजन रहा ,इसी प्रकार देर शाम को हर वर्ष की तरह भजन संध्या में गांव रूण सहित आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति संध्या का लुत्फ उठाया,
इस मौके पर भजन गायक महावीर सांखला, फूलचंद मूंदड़ा और नीता नायक ने भजन संध्या की शुरुआत गणपति वंदना से करते हुए एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा, इस मौके पर इन्होंने पैदल चलता चलता जय भोमियासा बाबा की बोलो और रूण का भोमियासा म्हां पर छत्रछाया राखी जो सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसी प्रकार इनके भजनों पर कलाकारों ने शानदार नृत्य पेश करके मन मोह लिया।
इस मौके पर युवा मेला कमेटी के सदस्यों ने पूरे दिन और रात मेहनत करके मेले को सफल बनाया और अपनी सेवाएं दी। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा के दरबार में 36 कौम के ग्रामीणों ने मेले में भाग लिया। इसी प्रकार कुचेरा थाना पुलिस और मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाने में शानदार भूमिका रही। वही सफलतापूर्वक मेले का समापन होने पर बाबा के दरबार में प्रसाद बांट कर और पुजारी तिलोकचंद के नेतृत्व में देश में खुशहाली भाईचारा की प्रार्थना करते हुए मेला कमेटी ने सभी को धन्यवाद दिया है।