[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सेवानिवृत्त कार्यवाहक प्रधानाचार्य को दी विदाई

(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां । निकटवर्ती ग्रम पंचायत गोल बालाजी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल टेलर ने शिक्षा के क्षेत्र में 32 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह स्थानीय विद्यालय द्वारा रखा गया जिसमें स्थानीय ग्रामीण जन के साथ-साथ भेरूंदा डोडियाना पिईईओं तथा आसपास के स्कूलों के साथी स्टाफ जन वहां मौजूद थे

इस मौके पर प्रधानाचार्य परसा राम चौधरी ने उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की गजेंद्र सिंह ने उनके साथ सेवाकाल के अनुभव को सांझा किया विदाई समारोह में सब ने माला व साफा पहनाकर रामेश्वर लाल टेलर सम्मान किया इस मौके पर स्थानी विद्यालय सहित विभीषण चौधरी,सोहनलाल,गजेंद्र सिंह,अंबालाल, कैलाश माट,संतोष कुमार,दिनेश कुमार जाजू ,राजेंद्र कुमार टेलर गुडा जोधा का विद्यालय स्टाफ आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]