लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखंड क्षेत्र की जनता को दिवाली से पूर्व मिल सकती है नये हाईवे की सौगात प्रोजेक्ट हेड हेमेंद्र सिंह गौड़
मांगलियावास पादु कला 62•9 किलोमीटर स्टेट हाईवे 102 और ब्यावर टेहला 56•70 किमी स्टेट हाईवे 59 व स्टेट हाईवे 104 बनने के बाद आवागमन बढ़ेगा कार्य लगभग अंतिम चरण में है। सड़क कार्य की प्रगति को देखकर लगरहा है दिवाली तक लोगों को राहत मिलेगी।
सड़क कार्य लगभग 75% पूरा हो गए हैं। और पूरे 120 किलोमीटर में सड़क कार्य चल रहा है अभी डामरीकरण की दूसरी लहर का कार्य चल रहा है जल्द ही साइन बोर्ड और रोड मार्किंग का कार्य चलेगा गांव में भी कार्य तेजी से चल रहा है आलनियावास गोविंदगढ़ पीसांगन जेठाना गोला कोड में कार्य चल रहा है चारों टोल प्लाजा का कार्य भी अंतिम चरण में हैं। सड़क के दोनों साइडो पर 5000 पेड़ लगाने का प्रावधान है जिसका कार्य चालू हो गया है।
इनका कहना है दोनों नए हाईवे टोल रोड हैं सड़क का लगभग 75 परसेंट कार्य पूर्ण हो चुका है अभी साइन बोर्ड और रोड मार्किंग का कार्य प्रगति पर है दिवाली से पूर्व लोगों के एक अच्छे हाईवे की सौगात मिलेगी।
हेमेंद्र सिंह गौड प्रोजेक्ट हैड रामाकिशन टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कार्य की प्रगति गुणवत्ता के साथ चल रही है अभी डामरीकरण की दूसरी परत का कार्य तेजी से चल रहा है सड़क का कार्य रोड के स्टैंडर्ड क्वालिटी नोर्मस पर चल रहा है।
आशीष शर्मा टीम लीडर थीम इंजीनियरिंग
अभी रोड का कार्य तेजी से चल रहा है रोड के दोनों और 5000 पेड़ लगाने का प्रावधान है पेड़ लगाने का कार्य चालू हो गया है जल्दी लोगों को अच्छे रोड की सौगात मिलेगी।
बालूराम जाट AEN PPP PED अजमेर