जनसेवक विद्याधर चौधरी के सानिध्य में आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के ईटावा रोड स्थित फुलेरा विधानसभा कांग्रेस कार्यालय पर जन जन के मसीहा पूर्व सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा फुलेरा से चार बार विधायक रह चुके स्वर्गीय डॉ. हरिसिंह जी की जयंती गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे जन सेवक विद्याधर सिंह चौधरी के सानिध्य में स्मृति कार्यक्रम आयोजन कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र एवं दूर दराज से आए बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने स्व. डॉ. हरिसिंह जी के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मृति कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर जनसेवक विद्याधर सिंह चौधरी ने सभीआगंतुक कार्यकर्ताओं की जन सुनवाई करते हुए उनके द्वारा बताए गए कार्यों का निस्तारण करने तथा शीघ्र ही सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को दिलाने को कहां जबकि कई बुजुर्ग लोगों ने स्मृति कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद एवं कैबिना मंत्री रहे डॉक्टर हरिसिंह जी को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों एवं मजबूत लगाई गई नींव आज तक हरी भरी है,
की चर्चा भी की गई स्थानीय बुजुर्ग लोगों ने डॉक्टर साहब की कई कहावतों एवं किए गए कार्यों की भुरी भुरी उत्तम सराहना भी की उन्होंने कहा ऐसे महान लोग राष्ट्र उत्थान वह निर्माण के लिए ही होते हैं, ऐसा कहते हुए उनकी आंखें छल छल आई इस पर उनके पुत्र विद्याधर सिंह चौधरी ने भी पिता के समान कार्य करने एवं जनता की सेवा करने का कहते हुए उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की फुलेरा मेरी कर्म भूमि है मेरे पिता ने इसे खून और पसीने से सींचा है मेरे जिंदा रहते हुए इस क्षेत्र और क्षेत्र वासियों पर कोई आंच नहीं आ सकती,
इसके लिए मैं सदैव संघर्षरत रहूंगा।इस अवसर पर प्रधान सहदेव गुर्जर,रेनवाल प्रधान संतोष वर्मा, जिला परिषद सदस्य भजनलाल कुमावत, क्षेत्र के सभी पालिका अध्यक्ष, क्षेत्र के सरपंच गण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, अमर चंद सैनी जितेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, दयानन्द चौधरी, अलीमुद्दीन जोया, शैलेंद्र शर्मा, भंवरलाल मालाकार, महेशदाधीच सहीत विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे।