सांसद दीया ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर की पुष्पांजलि –


लोकपाल भण्डारी

जैतारण में विशिष्ठजनों से की मुलाकात –

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने संसदीय क्षेत्र की जैतारण विधानसभा की बिरोल व काणेचा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

इस दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रधान मेघाराम, उपप्रधान पप्पूराम, सी सी बी बैंक चेयरमैन पुष्पेंद्र सिंह कुड़की, मंडल अध्यक्ष नवीन छाबा, काणेचा सरपंच राजेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह, विस्तारक दिलीप शर्मा, राकेश देवड़ा सरपंच बिरोल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।



विशिष्ठजनों से की मुलाकात –

सांसद दीया कुमारी ने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत जैतारण विधानसभा में विशिष्ठजनों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विकास कार्यों की पुस्तक सेवा के 9 वर्ष भेंट की।


इस दौरान सांसद ने वरिष्ठजन भगत राम शास्त्री, हरदेश रामावत, चावंड सिंह, नवीन छाबा, बबली रामावत, संत हजारी लाल गहलोत, रामेश्वर लाल भाटी, अभिषेक त्रिपाठी, लोकेश बहेतीजी जेतमल सोनी, सुग्रीव तिवाड़ी, अमराराम छाबा के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की।



डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर की पुष्पांजलि –

सांसद ने भारत माँ के महान सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जैतारण में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer