सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी एवं खंगाले सीसीटीवी फुटेज।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीराम नगर स्थित सियाराम बाबा की बगीची के पास स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मैं शुक्रवार को दोपहर दो बचकर 25 मिनट पर बैंक में दो नकाबपोश युवक घुस कर बैंक प्रबंधक को गन दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की
परंतु वहां मौजूद एक महिला बैंक सखी व बैंक बॉय ने जान की परवाह किए बिना नकाब पोस युवकों को धर दबोचने की कोशिश की परंतु नकाबपोश युवकों ने उन्हें धक्का देकर तुरंत बाहर निकल गए जब तक वारदात समझ में आती दोनों बदमाश बैंक से निकलकर भाग चुके थे। जबकि बैंक कर्मियों ने उनका पीछा भी किया। इस वारदात की सूचना बैंक प्रबंधक नवीन माकन ने तुरंत पुलिस थाने पर दी इस पर थाना प्रभारी हनुमान सहाय मय जाब्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने उच्च धिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार व दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा तथा जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार तुरंत मौके पर पहुंच कर वारदात को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी पर आरोपियों की जांच शुरू की पुलिस एवं उच्च अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र की बड़ी बारीकी से जांच की।
इस मौके पर जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि बैंक सखी नौरती देवी व बैंक बॉय मुस्तफा दोनों ने ही जिस बहादुरी से दोनों बदमाशों का मुकाबला किया जिसके कारण बैंक में वारदात होने से बची। मै ईनके हौसले और जज्बे को दाद देता हूं ।इसके लिए यह पारितोषिक के हकदार भी हैं। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।