श्री दादू आश्रम पर चल रहे सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह में,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर पावर हाऊस रोड स्थित श्रीदादू आश्रम पर महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी के सानिध्य मे चल रहे श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं द्वादशवां चतुर्मास सत्संग ज्ञानयज्ञ समारोह में शनिवार को व्यासपीठ से संगीत आचार्य संत राम प्रकाश स्वामी ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ज्ञान यज्ञ, श्रीमद् दादू वाणी, प्रवचन, सत्संग के दौरान उपस्थित श्रद्धालु कोबताया कि, अनंत जन्मों के पुण्य पुंज से सत्संग की प्राप्ति होती है,
तथा सत्संग से मन बुद्धिऔर चित् की पवित्रता होती है जो ईश्वर भक्ति की ले जाती है और इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है, संत राम प्रकाश स्वामी ने सरल भाषा में दादू वाणी ग्रंथ के मुताबिक उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को भगवत प्राप्ति के लिये प्रवचन देते हुए कहां की मन, क्रम, वचन और सत्य को जीवन में रखना चाहिए, वहीं उन्होंने बताया कि सत्पुरुष साधु, महात्मा और गुरु , इनकी संगत मानव जीवन का उत्थान और कल्याण करते है।
आज की व्यासपीठ पूजा स्थानीय रामबाबू कुमावत ने की । दादू आश्रम के व्यवस्थापक धरमदास स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर गोपाल जी नेतड,सोहनलालभोडीवाल, भंवरलाल कुमावत, गुलाब चंद कुमावत, जगदीश प्रसादभोडीवाल, राम अवतार ज्ञानू , रामबाबू कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, कैलाश सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।