फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा ने आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन स्थित पी डब्ल्यू आई बाड़े से रेल संपति चुराने वाले दो जनों तथा चोरी की गई रेल संपत्ति खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार करने में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सफलता हासिल की है। रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि
7, जुलाई, 2023 को मुखबिर खास से सूचना मिली
किआसलपुर जोबनेर स्टेशन स्थित पीडब्ल्यू आई बाड़े से कुछ व्यक्तियों द्वारा रेल संपत्ति चुरा कर जोबनेर में कबाड़ी को बेची जा रही है सूचना पर स्वयं निरीक्षक राजेश सिंह आरपीएफ थाना फुलेरा प्रभारी द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त व सहायक सुरक्षा आयुक्त जयपुर के निर्देशन में आरपीएफ थाना फुलेरा पर निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक गूगन राम, व कांस्टेबल अजीत को शामिल कर टीम को उक्त मामले का वर्कआउट करने का टास्क देने पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आसलपुर जोबनेर स्टेशन स्थित पीडब्ल्यू आई बाड़े से चुराई गई रेल संपत्ति को जोबनेर स्थित कबाड़ी महेंद्र मीणा पुत्र श्री सुवालाल मीणा के बॉडी पर दबिश देकर चोरी की गई रेल संपत्ति को बरामद किया गया, चोरी संपत्ति की कुल कीमत 50,000 आंकी गई तथा रेल संपत्ति को चोरी करने वाले दो रेल कर्मचारी नरेंद्र पाराशर व पवन गॉड तथा चोरी की संपत्ति को खरीदने वाले कबाड़ी पूरन पुत्र पांचू राम जाति खटीक निवासी जोबनेर को गिरफ्तार कर जयपुर न्यायालय में पेस संपत्ति चोरी के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने में उप निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गूगन राम व कांस्टेबल अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।