सांभर- फुलेरा को जिला की मांग मातृभूमि की आन को लेकर दो शख्स दिल्ली पैदल रवाना।

पृथ्वीराज चौहान की नगरी सांभर झील व विश्व का सबसे बड़ा उद्योग भारतीय रेल का मुख्य केंद्र फुलेरा जंक्शन। यानी सांभर- फुलेरा को जिला की मांग मातृभूमि की आन को लेकर दो शख्स दिल्ली पैदल रवाना।
राष्ट्रीयकांग्रेस आलाकमान मलिकार्जुनखडगे व सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) साम्भर फुलेरा को जिला बनाने के लिए लोगों में आन बान का जज्बा ऐसा देखा गया की सांभर नगर के व्यापार मंडल के बनवारी सिंघानिया व फुलेरा से विनोद अरोड़ा दोनों ने तिरंगा लेकर जोश और हौसले के साथ सांभर फुलेरा के लोगों संगठनों राजनीतिज्ञों के विचारों और मांग पत्र का पुलिंदा समेटकर दिल्ली आलाकमान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे व श्रीमती सोनिया गांधी से मिलकर सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिला बनाने की मांग करेंगे ।

गौरतलब है कि ऐतिहासिक नगरी सांभरलेक पृथ्वीराज चोहान की राजधानी व कर्मभूमि के साथ ही विश्व प्रसिद्ध नमक की झील के नामसे पूरे विश्व में विख्यात है,वही विश्व का सबसे बड़ा उद्योग भारतीयरेल जिसका प्रमुख केंद्र फुलेरा जंक्शन, यहां से पाकिस्तान बॉर्डर तक ट्रेनों का आवागमन है वही देश के प्रमुख महानगरों को फुलेरा जंक्शन रेल मार्ग से जोड़ता है, इतनी बड़ी उपलब्धियों की प्राप्ति के बावजूद इन बड़े कस्बों और आसपास के क्षेत्रों जहां पर्यटन औद्योगिक राजनीतिक सामाजिक आर्थिक खनिज संपदा से ओतप्रोत सांभर फुलेरा को वंचित रख एक छोटी सी पंचायत को जिला बनाने से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष उत्पन्न हो रखा है वही राज्यसरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुमराह कर सांभर फुलेरा को जिला बनाने की अनदेखी की गई है पर पुनर्विचार कर तुरंत प्रभाव से राज्य सरकार सांभर फुलेरा को जिला बनाती है तो आने वाले चुनावी वर्ष में राज्य में कांग्रेस की सरकार को कोई रोक नहीं सकता,

इसी बात को लेकर हमारे दो जांबाज़ सांभर से बनवारी सिंघानिया व फुलेरा से विनोद अरोड़ा के नेतृत्व में फुलेरा बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्थानीय लोगों ने दोनों शख्सियत को माला पहना कर रवाना किया, जो गांधी चौकस्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर हलवाई बाजार स्थित कुकू बाबा की बगीची में भगवान भोलेनाथ, बजरंगबली के दर्शन कर पूजा पाठ करके तिरंगा झंडा लिए कस्बे के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए जोबनेर रोड होकर दिल्ली के लिए कूच किया। जब तक दोनों शख्सियत जांबाज़ फुलेरा की धरती पर रहे पग पग पर उनका स्वागत और सत्कार जन भावना के साथ नर नारियों ने किया।

इस मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोजअहूजा, रतनराजौरा, संजय पारीक, सीमा राज कुमावत, निर्मलशर्मा, प्यारे लाल कुमावत, रामजीलाल पटवाल, शक्ति सिंह, विजय पापटवान, गोविंदसिंह बडगूजर, सुरेश सांखला,दिलीपशर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, कमल शर्मा, सुनील गुर्जर, मनीषगगरानी, नेमी चंद गुर्जर, मोहित धांधल, सुरजा राम चौधरी सहित सैकड़ों लोग उनकी रवानगी के समय उपस्थित थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer