कुरैशी समाज की नवीन कार्यकारिणी बनाई।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के कुरैशी समाज की आवश्यक बैठक बालाजी बाईपास पर स्थित जमात खाना कुरैशीयान भवन पर सदर चिरागुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

अब्दुललतीफ कुरेशी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम समाज केविकास को लेकर चर्चा की गई, उसके बाद कुरैशी समाज की नवीन कमेटी का तीन वर्षीय कार्यकाल का गठन सर्वसम्मति के साथ किया गया, जिसमें सदर जमालु द्दीन कुरैशी, नायब सदर मौ.उमर कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी अब्दुललतीफ कुरैशी, ज्वाइंट सेक्रेटरी गुलाम नबी कुरैशी, कैशियर इकरामुद्दीन कुरैशी, संयोजक चिरागुदीन कुरैशी, सदस्य के रूप में शहजाद कुरैशी, इस्लामुद्दीन कुरैशी, आरिफ कुरैशी, नुरदिन कुरैशी, िसराजुद्दीन कुरैशी को चुना गया। जमातखाना कुरैशीयान में नवीन कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर अनेक कुरैशी समाज के लोग मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer