जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी तथा जिला महासचिव रतन सिंह राठौड़ के सानिध्य में कार्यकारिणी हुई घोषित
रियांबड़ी , नागौर।
कस्बे के पैली बावड़ी परिसर में रविवार को उपखंड स्तरीय मीडियाकर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी तथा जिला महासचिव रतन सिंह राठौड़ , ज़िला सदस्य एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी के सानिध्य में आयोजित की गई।
वरिष्ठ पत्रकार इलियास खान ने बैठक का संचालन करते हुए नवीन कार्यकारिणी की रूप रेखा प्रस्तुत की । अध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपने कार्यकाल में मिले जिले भर के पत्रकारों से सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित पत्रकारों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु नितिन सिंह (थांवला) की घोषणा करी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन सिंह ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की एकता व मजबूती के लिए हर संभव सहयोग व कर्तव्यनिष्ठता से काम करने का भरोसा दिलाया।
जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने कहा कि पत्रकारों के हित एवं संगठन मजबूती के लिए सबको साथ लेकर उद्देश्यों के अनुरूप काम करेंगे। वहीं सभी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर संगठन को नये आयाम देंगे।
बैठक प्रारंभ होने से पहले गत बैठक कार्यवाही विवरण की पुष्टि की गई। साथ ही पत्रकार हितों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष ने नागौर जिले के पत्रकार साथियों से विशेष रूप से निवदेन करते हुए कहा कि आपकी और आपके भविष्य की लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को 20 जुलाई जयपुर चलने की तैयारियां करनी चाहिए। उन्होंने आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विधानसभा जयपुर का घेराव करने को लेकर भी सभी पत्रकारों को प्रेरित किया।
इस दौरान उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों की रायसुमारी से नव निर्वाचित अध्यक्ष नितिन सिंह द्वारा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की।
जिसमें राजाराम पटेल जसनगर , पवन सागर रियांबड़ी उपाध्यक्ष, इलियास खान रियांबड़ी महासचिव, वासुदेव सोनी व भंवर सिंह राठौड़ रियांबड़ी सचिव तथा लोकपाल भंडारी, मुरलीधर रियांबड़ी कोषाध्यक्ष, प्रेमसिंह आलनियावास सरक्षक, लुकमान शाह थांवला व राकेश पंडित पादूकलां मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी जेपी उपाध्याय थांवला को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर तिवाड़ी को जिला कार्यकारिणी में सम्मिलित करने पर सहमति हुई ।
बैठक में राकेश सैन, जसराज सैनी, दीपेन्द्र सिंह , मनीष कुमार साखला, दीपक सिंह, मनीष सोनी आदि को सदस्य बनाया गया। बैठक पश्चात रिया बड़ी उपखंड के पत्रकारों ने नव चयनित अध्यक्ष नितिन सिंह थांवला, जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी व जिला महसचिव रतन सिंह का राजस्थानी परम्परागत तरीके से माला व साफा पहनाकर सम्मान किया उपस्थित पत्रकार साथियों ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा , एकता व सहयोग की शपथ ली।