संवाददाता: मोहम्मद शहजाद
मकराना के गुणावती निवासी जुगल किशोर शर्मा पुत्र हरिनारायण के चार्टेड अकाउंटेंट बनने की खुशी में मकराना शहर सहित गुणावती में खुशी की लहर छा गई। इस मोके पर मकरना के एक निजी प्रतिष्ठान पर शर्मा का स्वागत करते हुए मुह मिठा कराया।
इस दौरान अर्जुन गुर्जर गुणावती ने बताया की एक मजदूर परिवार के बेटे ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। माता पिता और शुभ चिंतकों के समर्थन को श्रेय देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महावीर पारीक, भागीरथ गुर्जर, राम प्रसाद सेन, दीपक पारीक, परवीन तंवर, चेनाराम जाजड़ा, राजेश विश्नोई सहित अन्य मौजूद थे।