संवाददाता: मोहम्मद शहजाद
कुम्हार महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष किशन लाल प्रजापत नांदोली ने रविवार को मकराना निवासी सीताराम प्रजापत को मकराना तहसील के सचिव पद पर नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौपा।
नियुक्ति के पश्चात सीताराम ने संगठन को एकजुट होकर मजबूती दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष किशनलाल नांदोली, जिला महामंत्री रामाकिशन प्रजापत देवली, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, मकराना तहसील अध्यक्ष मिश्रीलाल बोरावड, मकराना तहसील उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुणावती, कैलाश करगवाल, रामचंद्र फौजी, गोविंद प्रजापत सहित अन्य मौजूद थे।